UP: पूर्व सीएम अखिलेश यादव निकले पूर्वांचल दौरे पर, भदोही में समाजवादी शिक्षक सम्मेलन में की शिरकत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुटे पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज पूर्वांचल दौरे पर है। इश बीच वह कई नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे। पूरी रिपोर्ट

भदोही में समाजवादी शिक्षक सम्मेलन का आयोजन
भदोही में समाजवादी शिक्षक सम्मेलन का आयोजन


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुटे पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज पूर्वांचल दौरे पर है। इस दौरान वह कई नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक कर आगे की चुनावी रणनीति भी बनाएंगे। शिक्षक दिवस के मौके पर आज भदोही में सपा द्वारा आयोजित समाजवादी शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के पूर्व सीएम और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिरकत की। 

यह भी पढ़ें | गणत्रंत दिवस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का संकल्प- अमर जवान ज्योति फिर से जलाएंगे

भदोही के इनारगांव स्थित जेआरएसएन पब्लिक स्कूल इनारगांव में आयोजित समाजवादी शिक्षक सम्मेलन में शिक्षकों समेत सपा नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सपा अध्यक्ष ने यहां शिक्षकों को सम्मानित किया और बाद में सपा के शिक्षक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. बी पांडेय की पत्नी स्व. विमला देवी पांडेय की प्रतिमा का अनावरण करने का भी कार्यक्रम है।

यह भी पढ़ें | Akhilesh Yadav: आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव, अपने नेता की एक झलक पाने और स्वागत करने को उमड़े सपाई

शिक्षक सम्मेलन में भाग लेने के बाद अखिलेश यादव जौनपुर में सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय केपी यादव के घर भी जाएंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। केपी यादव गोसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष भी रहे चुके हैं। अखिलेश के दौरे के मद्देनजर यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं और आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। 










संबंधित समाचार