Uttar Pradesh: सिपाही के आत्महत्या मामले में पत्नी और तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही के कथित तौर पर सरकारी राइफल से गोली मार कर आत्महत्या करने के मामले में मृतक की पत्नी और तीन सिपाहियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आत्महत्या (फाइल)
आत्महत्या (फाइल)


बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही के कथित तौर पर सरकारी राइफल से गोली मार कर आत्महत्या करने के मामले में मृतक की पत्नी और तीन सिपाहियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नम्रता श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि सिपाही विवेक वर्मा (23) के शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें आत्महत्या का कारण बताया गया था।

उन्‍होंने बताया कि मृत आरक्षी (सिपाही) के भाई अनूप वर्मा की तहरीर पर देहात थाने में मृतक की पत्नी आशिमा वर्मा, आरक्षियों धीरज तिवारी, आशुतोष प्रताप सिंह व तिलक राम वर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अनूप ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके भाई की पत्नी से आरोपी पुलिसकर्मी बात करते थे, जिसको लेकर विवेक मानसिक रूप से काफी परेशान था और उसने आत्महत्या हत्या कर ली ।

एएसपी ने कहा कि तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसके पहले पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार ने रविवार को बताया था कि सिपाही विवेक वर्मा लखीमपुर खीरी का रहने वाला 2020 बैच का सिपाही था और पुलिस लाइन में उसकी तैनाती थी।

एसपी ने बताया कि विवेक देहात थाना क्षेत्र के छोटा धुसाह मोहल्ले में किराए के एक मकान में रहता था और नगर निकाय चुनाव में उसकी ड्यूटी लगी थी। शनिवार को जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो पुलिसकर्मियों को उसके आवास पर भेजा।

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा आवाज देने पर कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो सिपाहियों ने शंका होने पर दरवाजा तोड़ दिया और जब वे कमरे के अंदर घुसे तो वहां उन्हें विवेक का खून से लथपथ शव मिला।

उन्होंने कहा था कि शव के पास सरकारी एस. एल. आर. रायफल मिली जिससे उसने कथित रूप से खुद को गोली मारी थी। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया है।

 










संबंधित समाचार