Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: आंदोलन में भाग लेने वाले किसानों को भेजा गया 50 लाख रुपये का नोटिस, जानियें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में किसान आंदोलन में भाग लेने वाले किसानों को 50 लाख रुपये का नोटिस भेजा गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: आंदोलन में भाग लेने वाले किसानों को भेजा गया 50 लाख रुपये का नोटिस, जानियें क्या है पूरा मामला

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में किसान आंदोलन में शामिल होने वाले छह किसानों को 50-50 लाख रुपये के निजी मुचलका भरने का नोटिस भेजा गया है। इन किसानों को उपजिलाधिकारी संभल की तरफ से नोटिस भेजा गया है।

जिन छह किसानों को नोटिस दिया गया, उनमें भारतीय किसान यूनियन (असली) संभल के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव के अलावा जयवीर सिंह, ब्रह्मचारी यादव, सतेंद्र यादव, रौदास और वीर सिंह शामिल हैं।

किसान नेता राजपाल यादव ने कहा कि 'हम ये मुचलके किसी भी हालत में नहीं भरेंगे, चाहे हमें जेल हो जाए, चाहे फांसी हो जाए। हम कोई गुनाह नहीं कर रहे हैं, अपना हक मांग रहे हैं सरकार से।

इस नोटिस पर किसानों ने रोष जताते हुए कहा कि ये लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है। लेकिन अब स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस बॉन्ड की राशि गलती से ज्यादा लिख दी गई है। आंदोलन में भाग लेने वाले किसानों को 50 -50 हजार का नोटिस भेजा जा रहा है

Exit mobile version