Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी ने यूपी के पहले सीएम पंडित गोविंद बल्लभ पंत 136वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, इस तरह किया याद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के पहले मुख्यमंत्री ‘भारत रत्न’ पंडित गोविंद वल्लभ पंत की 136वीं जयंती पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

योगी ने यूपी के पहले सीएम पंडित गोविंद बल्लभ पंत को दी श्रद्धांजलि
योगी ने यूपी के पहले सीएम पंडित गोविंद बल्लभ पंत को दी श्रद्धांजलि


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के पहले मुख्यमंत्री ‘भारत रत्न’ पंडित गोविंद वल्लभ पंत की 136वीं जयंती पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आदित्यनाथ ने लोक भवन परिसर में प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित गोविंद वल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने पंत को महान स्वतंत्रता सेनानी बताया और कहा कि आजादी के बाद उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने पंत ने राज्य की प्रगति और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बहुमूल्य योगदान दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ''पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से भाग लिया था। उनकी कड़ी मेहनत, देशभक्ति और संगठनात्मक क्षमता को ध्यान में रखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।''










संबंधित समाचार