Uttar Pradesh:कॉलेज प्रोफेसर पर लड़के से कुकर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज
जौनपुर के तिलकधारी महाविद्यालय के विधि विभाग के एक प्रोफेसर पर एक लड़के से कुकर्म करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
जौनपुर: जौनपुर के तिलकधारी महाविद्यालय के विधि विभाग के एक प्रोफेसर पर एक लड़के से कुकर्म करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार ने कहा, ‘‘पीड़ित लड़के के पिता की शिकायत पर हमने टीडी कॉलेज में कानून के प्रोफेसर संतोष सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी लाइन बाजार पुलिस थाने में दर्ज की गयी है।’’
यह भी पढ़ें |
गुरुग्राम में बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया, पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रोफेसर फरार है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।’’
गौरतलब हैं कि इससे पहले 25 मई को इसी कॉलेज के प्राचीन इतिहास विभाग के प्रमुख का एक छात्रा से अश्लील बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह वीडियो वायरल होते ही छात्रों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया था। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने खुद संज्ञान लेते हुए आरोपी अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था तथा रविवार को कॉलेज की प्रबंध समिति ने उसे निलंबित कर दिया था।
यह भी पढ़ें |
गडकरी के संदर्भ वाली आपत्तिजनक टिप्पणियां पोस्ट करने के आरोप में मामला दर्ज