शिक्षा में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से शैक्षणिक परिणाम में सुधार

डीएन ब्यूरो

शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी बायजू की सह-संस्थापक दिव्या गोकुलनाथ ने मंगलवार को कहा कि शिक्षा में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से शैक्षणिक परिणाम बेहतर हो रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गुरुग्राम: शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी बायजू की सह-संस्थापक दिव्या गोकुलनाथ ने मंगलवार को कहा कि शिक्षा में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से शैक्षणिक परिणाम बेहतर हो रहे हैं।

शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र खासतौर से कोविड-19 महामारी के बाद तेजी से बढ़ा है।

उन्होंने यहां ‘जीएसवी प्लस अमेरिट्स इंडिया समिट’ के मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि जब हम एक संगठन के रूप में अच्छा करते हैं तो व्यापार से आगे बढ़कर काम करते हैं। हम समाज के लिए अच्छा करते हैं। शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है, जहां आप वित्तीय लाभ के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व को भी निभाते हैं। मुझे नहीं लगता कि किसी दूसरे क्षेत्र में ऐसा किया जा सकता है।’’

बायजू के बारे में उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी के पास करीब 75 लाख भुगतान करने वाले ग्राहक हैं। इसके अलावा देश के दूरदराज के इलाकों से आने वाले अन्य 55 लाख छात्र हैं, जिन्हें मुफ्त ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है।

गोकुलनाथ के अनुसार बायजू के 25 प्रतिशत छात्र भारत के बाहर हैं।










संबंधित समाचार