UP में महिला के साथ था प्रेमी...पहुंच गया पति फिर जो हुआ देखता रहा पूरा गांव

डीएन ब्यूरो

संभल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी को पूरे गांव के सामने पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

प्रेम प्रसंग बवाल
प्रेम प्रसंग बवाल


संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर बवाल हो गया। जहां एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया, लेकिन अचानक महिला का पति पहुंच गया। उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और हंगामा खड़ा कर दिया। 

मामला तब बिगड़ गया जब महिला के पति ने प्रेमी की पत्नी को भी बुला लिया। प्रेमी की पत्नी के पहुंचने के बाद गुस्साए परिजनों ने दोनों को कमरे से बाहर निकालकर रस्सी से बांध दिया और लाठी-डंडों और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान गांव के लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की।

यह भी पढ़ें | 'I love you पाकिस्तान' पड़ा महंगा, पुलिस का बड़ा एक्शन

क्या है पूरा मामला 

दरअसल, यह मामला संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। प्रेमी जोड़े को वीडियो में रस्सी से बांधकर पीटा जा रहा है। वहीं वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षो पर कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया। कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें | UP News: हंडिया में खाकी वर्दी शर्मसार! पुलिस पर लगे गंभीर आरोप; जानें क्या है पूरा मामला

जांच में जुटी..

जानकारी के मुताबिक महिला 3 बच्चों की मां है और विशेष समुदाय का प्रेमी एक बच्चे का पिता है। राजपुरा थाना प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस तरह कानून को अपने हाथ में लेना गलत है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार