Sonbhadra News: सोनभद्र के कुंभी बांध में मगरमच्छों का आतंक, ग्रामीणों में खौफ

डीएन ब्यूरो

सोनभद्र के म्योरपुर थानाक्षेत्र के रिहंद जलाशय से सटे ग्राम पंचायत गड़िया के कुंभी बांध में मगरमच्छों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क से गुजरता मगरमच्छ
सड़क से गुजरता मगरमच्छ


सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के म्योरपुर थानाक्षेत्र के रिहंद जलाशय से सटे ग्राम पंचायत गड़िया के कुंभी बांध में मगरमच्छों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बांध में तीन मगरमच्छों ने डेरा डाल रखा है, जिससे लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।

स्कूली बच्चों और किसानों की चिंता

ग्रामीणों के मुताबिक, कुंभी बांध के रास्ते से छोटे-छोटे स्कूली बच्चे और ग्रामीण रोजाना गुजरते हैं, जिससे किसी भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। किसान भी बांध के पास खेती करते हैं और पशुओं को चरने के लिए बांध के पास छोड़ते हैं। मगरमच्छों की मौजूदगी से उनकी जान-माल पर हमेशा खतरा बना रहता है।

मगरमच्छों ने पशुओं पर किया हमला

यह भी पढ़ें | Sonbhadra: चार नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू, मजदूरी के लिए हैदराबाद ले जाने की कोशिश नाकाम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बीते वर्षों में इन मगरमच्छों ने कई पशुओं पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बना लिया है। इस वजह से ग्रामीणों में गुस्सा और भय दोनों व्याप्त है।

वन विभाग की नाकामी

ग्रामीणों ने वन विभाग से कई बार इन मगरमच्छों को पकड़ने और रिहंद जलाशय में छोड़ने की मांग की है। हालांकि, वन विभाग अब तक इन्हें पकड़ने में असफल रहा है। इससे ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों ने की सुरक्षा की मांग

यह भी पढ़ें | Sonbhadra News: रेलवे पटरी के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीण मनीष यादव, अवधेश, अरविंद, अमृत लाल, जमुना, रामविलास, सुरेश चंद्र, गुलाब केवट और शंभू बैगा समेत कई लोगों ने प्रशासन और वन विभाग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो कोई बड़ी घटना हो सकती है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 










संबंधित समाचार