UP News: औरैया में प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, जानिये क्या थी वजह
दो अलग अलग गावों के रहने वाले प्रेमी जोड़े ने बबूल की झाड़ियों की आड़ मे कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की। आगे की खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

औरैयाः उत्तर प्रदेश के औरैया से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। फफूंद थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के रहने वाले प्रेमी युगल ने बबूल की झाड़ियों में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, प्रेमी युगल एक-दूसरे के पड़ौसी गांव में रहते थे। प्रेमी विनोद यादव, जिसकी उम्र 25 वर्ष थी वह कंचनपुरवा गांव में रहता था और ऑटो चलाकर अपना पेट भरता था। इस दौरान उसे अपने पड़ौस के गांव भूरेपुर की एक लड़की जिसका नाम आसिया था, उससे प्रेम करने लगा था।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
यह दोनों गांव डेढ़ किलोमीटर की दूरी में स्थित हैं और दोनों के धर्म अलग थे, जो उनकी विवाह की बाधा बन गई और इस कारण उन्होंने यह कदम उठाया।
मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि प्रेमी-प्रेमिका के परिवार को रिश्ते के बारे में पता चल गया था, जिसके बाद वह इसका विरोध करने लगे। परिवार के विरोध के बाद प्रेमी युगल ने सोमवार की शाम को बबूल की झाड़ियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।
यह भी पढ़ें |
बलिया में सुबह-सुबह मचा हड़कांप, बगीचे का नजारा देख उड़े होश
उसी रास्ते से गुजर रहे एक ग्रामीण ने दोनों युगल को बेहोश पाया, जिसके बाद उसने युगल परिवार और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और दोनों को चिचोली स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इलाज के दौरान पहले प्रेमी विनोद की मौत हुई, उसके बाद प्रेमिका आसिया ने दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी जय प्रकाश पाल ने मामले को लेकर बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू करेगी।