UP News: ई-रिक्शा की बैटरी फटने से एक ही परिवार के चार लोग झुलसे, अस्पताल में भर्ती
गाजियाबाद के सर्वोदय नगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बैटरी फटने से एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह झुलस गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गाजियाबाद: सर्वोदय नगर में एक दर्दनाक हादसा हो गया, ई-रिक्शा के बैटरी फटने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। यह हादसा बुधवार सुबह उस समय हुआ जब परिवार के सदस्य अपने ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज कर रहे थे और अचानक बैटरी फट गई। धमाके की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, झुलसे हुए लोगों में बॉबी (पति), बेबी (पत्नी), विवेक (बेटा) और बिना (बेटी) शामिल हैं। हादसे के बाद चारों को गंभीर हालत में जिला एमएमजी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार, सभी की त्वचा का अधिकांश हिस्सा जल चुका है, जिसमें हाथ, पैर और चेहरा बुरी तरह झुलस चुका हैं। फिलहाल, चारों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: महाकुंभ से लौट रहे परिवार की कार हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई, चार लोग गंभीर घायल
सीएमएस डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल परिवार के सभी सदस्य अब चिकित्सकीय देखरेख में हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि बैटरी की खराबी के कारण धमाका हुआ या फिर किसी अन्य कारण से यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ियां भिड़ीं, जानिए पूरा मामला