UP Board Paper Leak: यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में CM योगी का कड़ा एक्‍शन, पूर्व शिक्षा निदेशक विनय पांडे निलंबित

डीएन ब्यूरो

यूपी बोर्ड पेपर लीक केस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा एक्शन लिया है। सीएम के निर्देशों पर पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय पांडेय को सस्पेंड कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्व शिक्षा निदेशक हुए निलंबित (फाइल फोटो )
पूर्व शिक्षा निदेशक हुए निलंबित (फाइल फोटो )


लखनऊ: यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा का अंग्रेजी पेपर लीक होने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने को लेकर पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय पांडेय को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

योगी सरकार ने बीते हफ्ते विनय पांडे को शिक्षा निदेशक के पद से हटाकर साक्षरता मिशन विभाग में डायरेक्टर बनाया था। उनको वैकल्पिक शिक्षा उर्दू प्राच्‍य भाषा के निदेशक पद पर भेजा गया था। उनके स्‍थान पर अपर परियोजना निदेशक सरिता तिवारी को माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक का पदभार सौंपा गया था। 

यह भी पढ़ें | CM योगी के शहर का भ्रष्टाचारी सीओ हुआ सस्पेंड..अवैध बसें चलवाकर करता था मोटी कमाई

पेपर लीक केस में पदीय दायित्‍वों के निर्वहन में लापरवाही के आरोप पर उन पर अब बड़ी कार्रवाई की गई है। सीएम योगी के निर्देशों पर विनय पांडे को निलंबित कर दिया गया है।










संबंधित समाचार