Uttar Pradesh: दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दो युवकों की हुई मौत, पुलिस बल तैनात

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दो गुटों के बीच हुई लड़ाई में दो युवको की मौत हो गई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात की गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दो पक्षों के बीच जमकर हुआ विवाद (फाइल फोटो)
दो पक्षों के बीच जमकर हुआ विवाद (फाइल फोटो)


कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के नवाबगंज इलाके के उजयारपुरवा में दो गुटों के बीच संघर्ष में दो युवको की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात हुए इस संघर्ष में मारे गए युवकों की पहचान उजयारपुरवा के राजकुमार (28) और परमियापुरवा के उसके दोस्त रवि (27) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस संघर्ष के बाद से इलाके में तनाव फैल गया है जिसे देखते हुये भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बर्थडे के बहाने युवक ने छात्रा को बुलाया होटल, फिर केक खिला कर किया ये घिनौना काम

पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) अनिल कुमार ने बताया कि एक पुराने मामले में विवाद इतना बढ़ गया कि दो गुट आपस में भिड़ गये और एक दूसरे पर हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि संघर्ष में मारा गया राजकुमार एक ठेकेदार था जबकि रवि चालक था। उन्होंने बताया कि इन दोनों पर धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे इनकी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों के परिजनो ने नवाबगंज पुलिस स्टेशन में आकाश, विकास, शिवम, विशाल, दीपू और कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई है जो उनकी तलाश कर रही है। (भाषा)

यह भी पढ़ें | Crime in UP: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला कानपुर, BSP नेता की दिनदहाड़े हुई हत्या










संबंधित समाचार