श्रीनगर में गिरफ्तार किए गए दो पाकिस्तानी तस्कर, करोड़ो की हेरोइन बरामद
श्रीनगर में बृहस्पतिवार को दो सीमापार मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 70 करोड़ रुपये मूल्य की 11 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर: बृहस्पतिवार को दो सीमापार मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 70 करोड़ रुपये मूल्य की 11 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि तस्करों के पास से 11 लाख रुपये से अधिक की नकदी भी बरामद की गई।
यह भी पढ़ें |
कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास मृत मिला मादक पदार्थ तस्कर
कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने ट्वीट किया, 'दो सीमापार तस्करों सज्जाद बडाना और जहीर तंच को करनाह कुपवाड़ा से श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 11.089 किलोग्राम हेरोइन (अंतरराष्ट्रीय बाजार में 70 करोड़ रुपये मूल्य) और 11,82,500 रुपये नकद जब्त की गई है।'
अधिकारी ने बताया कि तस्करों के खिलाफ राजबाग थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: मादक पदार्थ तस्कर की संपत्ति कुर्क की गई
एडीजीपी ने बताया कि मादक पदार्थ पाकिस्तान से आया था।