जींद में तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो मजदूरों की मौत, एक घायल

डीएन ब्यूरो

जनपद के गांव ढाठरथ के निकट बीती रात तेज रफ्तार कार ने तीन मजदूरों को टक्कर मार दी। हादसे में दो मजदूरों मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने घायल मजदूर सुशील की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात को अंजाम देकर चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के जतोरा गांव के रहने वाले सुशील ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह गांव के ही कुछ मजदूरों के साथ गांव ढाठरथ में धान लगाने आया है। शिकायत के मुताबिक सोमवार देर रात वह अपने साथी रामकरण (53) तथा शिव कुमार (45) के साथ पैदल गांव खेड़ी की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार कार ने पहले उसे टक्कर मार दी। फिर रामकरण तथा शिवकुमार को रौंदती हुई निकल गई। रामकरण और शिव कुमार को नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पिल्लूखेड़ा थाने के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि दोनों मृतक मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और गांव ढाठरथ में मजदूरी करने आए हुए थे। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कुमार ने बताया कि फिलहाल फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।भाषा सं.

रात तेज रफ्तार कार (फाइल)
रात तेज रफ्तार कार (फाइल)


जींद: जनपद के गांव ढाठरथ के निकट बीती रात तेज रफ्तार कार ने तीन मजदूरों को टक्कर मार दी। हादसे में दो मजदूरों मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने घायल मजदूर सुशील की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वारदात को अंजाम देकर चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के जतोरा गांव के रहने वाले सुशील ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह गांव के ही कुछ मजदूरों के साथ गांव ढाठरथ में धान लगाने आया है। शिकायत के मुताबिक सोमवार देर रात वह अपने साथी रामकरण (53) तथा शिव कुमार (45) के साथ पैदल गांव खेड़ी की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार कार ने पहले उसे टक्कर मार दी।

फिर रामकरण तथा शिवकुमार को रौंदती हुई निकल गई। रामकरण और शिव कुमार को नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पिल्लूखेड़ा थाने के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि दोनों मृतक मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और गांव ढाठरथ में मजदूरी करने आए हुए थे।

उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कुमार ने बताया कि फिलहाल फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार