Chhattisgarh: मुठभेड़ में कई जवान घायल, महिला नक्सली हुई ढेर
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में आज सुबह दो जवान घायल हो गए और एक महिला नक्सली को मार गिराया गया, जिसके पास से एसएलआर रायफल, 12 बोर बंदूक बरामद की गयी। वहीं घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलिकाप्टर से रायपुर रवाना किया जा रहा है।
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में आज सुबह दो जवान घायल हो गए और एक महिला नक्सली को मार गिराया गया, जिसके पास से एसएलआर रायफल, 12 बोर बंदूक बरामद की गयी। वहीं घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलिकाप्टर से रायपुर रवाना किया जा रहा है।
1 Naxal killed and 2 jawans injured in an encounter between Naxals and Security Forces in Narayanpur. More details awaited: Narayanpur SP Mohit Garg #Chhattisgarh
यह भी पढ़ें | Chhattisgarh :नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ का अधिकारी शहीद, एक अन्य घायल
— ANI (@ANI) April 29, 2020
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि कड़ेनार से सुबह पुलिस का दल रोड ओपनिंग के लिए करियामेटा की ओर रवाना हुआ था। कुछ दूर पहुंचने के बाद घात लगाए नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी की। दोनों ओर से लगभग एक घंटे तक गोलीबारी हुयी, जिसमें स्पेशल टास्क फोर्स का आरक्षक बालकंवर बघेल तथा जिला रिजर्व पुलिस बल का जवान राजकुमार घायल हो गया।
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान घायल
दोनों घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलिकाप्टर से रायपुर रवाना किया गया। श्री गर्ग ने बताया कि घटना स्थल पर सर्चिंग के दौरान एक वर्दीधारी महिला का शव बरामद किया गया तथा एक एसएलआर रायफल और 12 बोर बंदूक बरामद किया गया। महिला नक्सली की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों की घायल होने की खबर है। (वार्ता)