Uttar Pradesh: कन्नौज में दो सगे भाइयों की मौत, मुजफ्फरनगर में महिला की गई जान... यूपी में भारी बारिश ने बरपाया कहर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले और मुजफ्फरनगर जिले में भारी बारिश के कारण मकान गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो सगे भाइयों तथा एक महिला की मौत हो गयी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूपी में भारी बारिश ने बरपाया कहर
यूपी में भारी बारिश ने बरपाया कहर


कन्नौज/मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले और मुजफ्फरनगर जिले में भारी बारिश के कारण मकान गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो सगे भाइयों तथा एक महिला की मौत हो गयी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कन्नौज के नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार ने बताया कि राम सनेही का मकान कच्चा था और उनके दो पुत्र कल्लू (13) और अवनीश (17) रविवार शाम अपने घर के एक कमरे में बैठे हुए थे तभी यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि अचानक भारी बारिश के कारण मकान गिर गया। मलबे में अवनीश और कल्लू दब गए। दोनों भाइयों को पड़ोसियों ने मलबे से बाहर निकाला और उन्हें तिर्वा के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: इटावा में भारी बरसात से बड़ा हादसा, दीवार और मकान ढहने से 6 लोगों की मौत

नायब तहसीलदार ने लेखपाल राहुल गुप्ता के साथ घटना की पूरी जानकारी ली और कहा कि परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी।

रविवार शाम से कन्नौज में शुरू हुई वर्षा रात भर जारी रही। भारी बारिश से जिले का जनजीवन अस्त व्यस्त रहा और पूरी रात बिजली भी गुल रही।

एक अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव में रविवार रात मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गयी तथा परिवार के एक अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गयी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में बारिश के कारण घर की छत गिरी, दो बच्‍चों की मौत, तीन लोग घायल

उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सुबोध कुमार ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना के वक्त दोनों महिलाएं घर में सो रही थीं। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।










संबंधित समाचार