Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसों का सिलसिला जारी, पांच लोगों की मौत, कई घायल

जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हुई, जबकि 14 अन्य घायल हुए। सड़क सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बढ़ी हैं। क्या है पूरी खबर, पढ़े डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 March 2025, 3:03 PM IST
google-preferred

गांदरबल: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गुंड कंगन इलाके में एक हादसा हुआ, जिसमें तीन पर्यटकों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। यह दुखद घटना तब सामने आई जब एक टोयोटा इटियोस कार एक बस से टकरा गई।

टक्कर के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पास की खाई में जा गिरी।

हादसा इतना भयानक था कि तीन पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य 14 घायल यात्रियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।

घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन सरकारी अधिकारियों का कहना है कि सभी घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे की वजह वाहन की तेज रफ्तार और बारिश के कारण सड़क का गीला होना था। 

रामबन में दर्दनाक सड़क हादसा

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भी एक और दर्दनाक हादसा हुआ। शनिवार को ताजी सब्जियां ले जा रहा एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों में चालक अर्शीद अहमद और उसका सहायक सेवा सिंह शामिल हैं, जिनकी उम्र करीब 30 साल है। वे सब्जियां लेकर अपने गांव उखराल पोगल-परिस्तान जा रहे थे, तभी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी चश्मा के पास यह हादसा हुआ।

दुर्घटना का ब्यौरा 

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों और स्थानीय स्वयंसेवकों ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। बचाव दल ने कई सौ फीट गहरी खाई से शवों को निकालने के लिए कड़ी मेहनत की। इस दुर्घटना ने स्थानीय निवासियों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।

जम्मू-कश्मीर में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनती जा रही है। स्थानीय प्रशासन और परिवहन मंत्रालय को सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। नागरिकों को भी अधिक सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर खराब मौसम में वाहन चलाते समय।