मऊ में दर्दनाक हादसा, स्कूली छात्राओं को बस ने मारी टक्कर, एक बच्ची की मौत, दूसरी घायल
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में बुधवार को स्कूल जा रही छात्राओं को एक बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![स्कूली छात्राओं को बस ने मारी टक्कर](https://static.dynamitenews.com/images/2024/03/19/tragic-accident-in-mau-school-girls-hit-by-a-bus-one-girl-died-another-injured-1/65f96912e08ab.jpg)
मऊ: जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के फतेहपुर इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां स्कूल जा रही छात्राओं को एक बेकाबू बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एलकेजी में पढ़ने वाली एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दूसरी घायल है।
हादसे के बाद वहां पर चीख पुकार मच गई। आरोपी बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। मृतक बच्ची का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लये भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
मऊ: ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फतेहपुर इलाके में ये बच्चियां एक बाइक पर सवार होकर अपने परिजन के साथ स्कूल जा रही थी। तभी सामने से आ रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी। एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक को टक्कर मारने वाला आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच और फरार बस चालक की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें |
मऊ में दो वाहनों की भीषण भिड़ंत, मची चीख-पुकार, आरोपी ड्राइवर फरार, आधा दर्जन लोग घायल