तिहाड़ जेल प्रशासन ने बायोमीट्रिक पहचान में गड़बड़ मिलने के बाद 50 कर्मचारियों को बर्खास्त किया

डीएन ब्यूरो

तिहाड़ जेल प्रशासन ने सत्यापन अभियान के दौरान बायोमीट्रिक पहचान रिकॉर्ड में गड़बड़ पाए जाने के बाद 50 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्तगी का नोटिस जारी किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तिहाड़ जेल
तिहाड़ जेल


नयी दिल्ली:  तिहाड़ जेल प्रशासन ने सत्यापन अभियान के दौरान बायोमीट्रिक पहचान रिकॉर्ड में गड़बड़ पाए जाने के बाद 50 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्तगी का नोटिस जारी किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार, नौकरी से हटाए गए इन 50 कर्मचारियों में से 39 वार्डर, 9 सहायक अधीक्षक और 2 मैट्रन हैं।

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसबी) के निर्देशानुसार नोटिस दिया गया जिसने परीक्षा आयोजित कर इन तीन पदों पर लगभग 450 आवेदकों की भर्ती की थी।

उन्होंने कहा कि इन 450 कर्मचारियों में से 50 की बायोमीट्रिक पहचान मेल नहीं खा रही है जिस कारण उन्हें बर्खास्तगी का नोटिस दिया गया है।

एक अधिकारी ने कहा,''यह संदेह है कि अन्य लोगों ने इनकी जगह परिक्षाएं दी होंगी।''

उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारी दो वर्षों के लिए परिवीक्षा अवधि पर हैं। वहीं, इन्हें एक महीने के भीतर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है।










संबंधित समाचार