फिल्म पायरेसी पर चिंताओं को इस तरह दूर करेगी सरकार, जानिये पूरी योजना के बारे में

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने उम्मीद जताई कि फिल्म पायरेसी पर चिंताओं को दूर करने के प्रावधान वाला सिनेमेटोग्राफ (संशोधन) विधेयक 2023 आगामी अगस्त में संसद के दोनों सदनों में सुगमता से पारित हो जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर


चेन्नई:  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने  उम्मीद जताई कि फिल्म पायरेसी पर चिंताओं को दूर करने के प्रावधान वाला सिनेमेटोग्राफ (संशोधन) विधेयक 2023 आगामी अगस्त में संसद के दोनों सदनों में सुगमता से पारित हो जाएगा।

ठाकुर ने कहा कि संशोधित विधेयक में फिल्म उद्योग और हितधारकों की चिंताओं एवं मांगों पर ध्यान दिया गया है और केंद्र सरकार सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विधेयक लाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाकुर ने यहां सीआईआई-दक्षिण के दक्षिण भारतीय मीडिया और मनोरंजन सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि आपको इस बात की बहुत खुशी होगी कि यह पायरेसी पर रोक लगाएगा जो दुनियाभर में और देश में भी बड़ी समस्या है। मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र अकेले हर साल 2.3 अरब डॉलर का नुकसान उठाता है।’’

उन्होंने कहा कि विधेयक राज्यसभा में पेश किया गया था और सिफारिशों के लिए स्थायी समिति को भेज दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि आगामी संसद सत्र में दोनों सदनों में विधेयक पारित हो जाएगा और अगस्त के अंत तक हमारे पास नया सिनेमेटोग्राफ अधिनियम, 2023 होगा।’’

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सिनेमेटोग्राफ (संशोधन) विधेयक को मंजूरी दी थी।

आज यहां आयोजित समारोह में अभिनेता चिरंजीवी की ओर से अभिनेत्री सुहासिनी मणिरत्नम ने ‘आइकन ऑफ द डिकेड’ पुरस्कार प्राप्त किया। यूथ आइकन सम्मान अभिनेता-निर्माता धनुष को प्रदान किया गया।










संबंधित समाचार