डिजिटल शिक्षा के लिए इस कंपनी ने किया नया करार, कई छात्रों को मिलेगा लाभ, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

स्मार्ट उपकरण विनिर्माता शाओमी ने डिजिटल शिक्षा देने के लिए यूनाइटेड वे इंडिया के साथ एक समझौता किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

डिजिटल शिक्षा के लिए यूनाइटेड वे इंडिया से करार
डिजिटल शिक्षा के लिए यूनाइटेड वे इंडिया से करार


नयी दिल्ली:  स्मार्ट उपकरण विनिर्माता शाओमी ने डिजिटल शिक्षा देने के लिए यूनाइटेड वे इंडिया के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत कर्नाटक और दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में 12 सरकारी और एक सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के लगभग 4,000 बच्चों को डिजिटल शिक्षा दी जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शाओमी ने एक बयान में कहा कि इनोवेटिव टिंकरिंग प्रयोगशालाएं स्थापित करने के लिए यूनाइटेड वे इंडिया के साथ अनुबंध किया गया है।

बयान के मुताबिक शाओमी इंडिया का लक्ष्य बच्चों को विभिन्न प्रौद्योगिकियां उपलब्ध कराकर नए समाधान तैयार करने के लिए कौशल विकास करना है।

कंपनी ने कहा कि ये प्रयोगशालाएं विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा, मोबाइल प्रौद्योगिकी और रोबोटिक्स की बेहतर समझ हासिल करने में मदद करेंगी।

शाओमी इंडिया के अध्यक्ष मुरलीकृष्णन बी ने कहा कि ये प्रयोगशालाएं बच्चों को उनकी आलोचनात्मक सोच को बढ़ाने, रचनात्मक होने और वास्तविक जीवन की समस्याओं को हल करने में मदद करेंगी।










संबंधित समाचार