मां-बाप पैसे के लालच में अधेड़ से कर रहे थे शादी, अब आ गई ये नौबत

डीएन संवाददाता

अमेठी से रायबरेली आई एक युवती ने मां-बाप पर रुपयों के लालच में आकर एक अधेड़ से शादी करवाये जाने का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीड़ित युवती
पीड़ित युवती


रायबरेली: जनपद में शनिवार को एक ऐसा मामला आया है जिसमे एक युवती की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधेड़ से रुपए लेकर उसके परिवार के लोग उस से उसकी शादी करवाना चाहते हैं। क्योंकि अधेड़ है पैसे वाला हैं। एक युवती ने अपने मां-बाप और मामा पर उसे बेचने का आरोप लगाया है । 

यह भी पढ़ें | बाराबंकी में लापता युवती ने किया निकाह, जानिये पूरा मामला

अमेठी जनपद के तिलोई तहसील मोहनगंज बारकोट निवासिनी युवती ने बताया कि उसके पिता महेश कुमार ,मां फूलमती, और मामा जितेंद्र उसकी जबरन शादी एक अधेड़ व्यक्ति से करना चाहते हैं। क्योंकि वह पैसे वाला है। इस शादी के लिये वह तैयार नही है। जब उसने माता पिता और मामा की बात नहीं मानी और अपना घर बार छोड़कर भाग निकली। दिलीप नामक व्यक्ति के पास पहुंची। जिसने उसकी मदद की।

युवती ने मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक अमेठी, अपना आधार कार्ड हाई स्कूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ शपथ पत्र भी दिया है। कि वह बालिग है और स्वेच्छा से दिलीप के साथ अपनी जान की सुरक्षा के लिए रह रही है। वहीं उसके मां-बाप और मामा दिलीप को बलात्कार जैसे मामले में फंसाना चाहते हैं। उसका कहना है की मां बाप और मामा उस युवक पर उसको भगा ले जाने और जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगा रहे हैं। जो कि सरासर झूठ है और वह बालिग भी है। इसलिए अपना अच्छा बुरा समझती है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: स्कूली बच्चों से भरी ई-रिक्शा को डीसीएम ने मारी टक्कर, चालक और बच्ची की मौत, चार घायल

अधिवक्ता अलका सिंह राजपूत ने बताया कि थाना मोहनगंज जनपद अमेठी से एक युवती उनके पास आई है। उसके माता पिता ने थाने में एप्लिकेशन दी है। वह युवती बालिग है। उसे पढ़ने व अपनी मर्जी से जीवन जीने की आजादी है। लेकिन उसके परिवारजन उसे पढ़ने नही दे रहे जबकि उसकी शादी एक अधेड़ से कर रहे हैं। किसी तरह वह अपनी भाभी के घर पर आई है। जबकि उसके मां बाप थाने में शिकायत देकर भागे जाने की कह रहे हैं जोकि गलत है।










संबंधित समाचार