तकनीकी संस्थानों में निदेशक और प्रधानाध्यापक पदों पर नियुक्ति के लिए बनेंगे ये नये नियम, जानिये पूरा अपडेट
एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों में निदेशक और प्रधानाध्यापक पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन देने वालों के लिए संभवत: अब पीएचडी के शोधार्थियों को ‘गाइड’ करना और अपना शोधकार्य किसी प्रतिष्ठित प्रत्रिका में प्रकाशित करना अनिवार्य योग्यताओं की सूची में नहीं होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों के प्रमुखों की भर्ती नियम में होगा बदलाव](https://static.dynamitenews.com/images/2023/06/17/these-new-rules-will-be-made-for-appointment-to-the-posts-of-director-and-principal-in-technical-institutions-know-the-complete-update/648d46491c568.jpg)
नयी दिल्ली: एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों में निदेशक और प्रधानाध्यापक पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन देने वालों के लिए संभवत: अब पीएचडी के शोधार्थियों को ‘गाइड’ करना और अपना शोधकार्य किसी प्रतिष्ठित प्रत्रिका में प्रकाशित करना अनिवार्य योग्यताओं की सूची में नहीं होगा। एक विशेषज्ञ पैनल द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया में बदलावों के संबंध में की गई सिफारिशों के आधार पर ऐसा संभव हो सकता है।
यह भी पढ़ें |
उपराज्यपाल हमारे प्रधानाध्यापक नहीं
देश में तकनीकी शिक्षा का नियमन करने वाले परिषद अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने पदों के लिए मौजूदा योग्यताओं में संशोधन करने के विभिन्न संकाय सदस्यों के अनुरोध पर यह पैनल गठित किया था।
यह भी पढ़ें |
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए शुरू हुआ ये अभियान, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई, जाने पूरा अपडेट
मौजूदा नियम 2019 से प्रभावी हैं और उनके अनुसार, निदेशक या प्रधानाध्यापक पद के लिए शॉर्टलिस्ट किये जाने के लिए अभ्यर्थी का कम से कम दो सफल पीएचडी शोधार्थियों का गाइड या सह-गाइड होना और सरकार से मान्यता प्राप्त शैक्षणिक पत्रिका में उसके कम से कम आठ शोधपत्र प्रकाशित होना अनिवार्य है।