जी20 की दूसरी बैठक में होंगी इन ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा, पढ़ें पूरी डीटेल
जी20 के पर्यटन कार्य समूह की रविवार को हुई दूसरी बैठक में हरित पर्यटन, स्थानीय समुदायों के कौशल विकास और जीविका के अवसरों, पर्यटन के क्षेत्र में मकी भूमिका आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
सिलीगुड़ी: जी20 के पर्यटन कार्य समूह की रविवार को हुई दूसरी बैठक में हरित पर्यटन, स्थानीय समुदायों के कौशल विकास और जीविका के अवसरों, पर्यटन के क्षेत्र में एमएसएमई की भूमिका आदि पर विस्तार से चर्चा हुई।
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी में एक से तीन अप्रैल तक हो रही इस बैठक में जी20 के सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों, औद्योगिक साझेदारों, राज्य पर्यटन विभाग के अधिकारियों और स्थानीय टूर-ऑपरेटर सहित 130 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस बैठक में शामिल जर्मनी के एक प्रतिनिधि ने बताया कि घंटों चर्चा हुई और अब इस कड़ी मेहनत को धरातल पर उतरते हुए देखना है।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ‘‘हरित पर्यटन, कौशल विकास और स्थानीय समुदायों के लिए जीविका के अवसरों पर काफी चर्चा हुई, जो हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा कि गोवा में होने वाली अगली बैठक की रूपरेखा भी तय की गई।
यह भी पढ़ें |
सरकार हरित पर्यटन पर 4000 करोड़ रुपये खर्च करेगी
एक अन्य प्रतिनिधि ने बताया कि बैठक में मुख्य चर्चा यह हुई है कैसे सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम (एमएसएमई) पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
एक अन्य प्रतिनिधि ने बताया, इस बात पर भी चर्चा हुई कि पर्यटन पर कोविड के प्रभाव से कैसे निपटा जाए और विभिन्न देशों ने इस दिशा में क्या कदम उठाए हैं।
इससे पहले, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने दिन में कहा था कि जी-20 पर्यटन कार्य समूह की दूसरी बैठक घरेलू पर्यटन को ‘मिशन मोड’ में पेश करने पर केंद्रित है और इससे भारत को इस क्षेत्र में अपनी क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
बैठक के दूसरे दिन रेड्डी ने कहा कि इस सम्मेलन के पीछे घरेलू पर्यटन को ‘मिशन मोड’ में पेश करने की सोच है। उन्होंने कहा, ‘‘यह पर्यटन क्षेत्र में अपनी क्षमता को अधिकतम करने में भी भारत की मदद करेगा।’’
यह भी पढ़ें |
देवरिया: कौशल विकास योजना के अन्तर्गत छात्रों को दिया गया प्रशिक्षण
रेड्डी ने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने देश में पर्यटन क्षेत्र के सतत विकास के लिए एक व्यापक पर्यटन नीति भी तैयार की है।
अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बारला ने सिलीगुड़ी में प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के पर्यटकों के लिए पसंदीदा गंतव्य स्थल है और इसलिए देश के इस हिस्से में दुनियाभर के अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास और पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है।’’
दिन की शुरुआत में आयुष मंत्रालय ने जी-20 के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के लिए योग सत्र आयोजित किया। इसके बाद केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने ‘हिमालयन कार रैली’ को रवाना किया।