Team India के लिए साल 2025 रहेगा बेहद खास, जानें शेड्यूल और बड़े टूर्नामेंट के बारे में

डीएन ब्यूरो

ऑस्ट्रेलिया दौरे की समाप्ति के साथ टीम इंडिया नए साल में प्रवेश करेगी। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें 2025 में भारतीय टीम के शेड्यूल और बड़े टूर्नामेंट बारे में

टीम इंडिया
टीम इंडिया


नई दिल्ली: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में व्यस्त है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। यह मुकाबला 30 दिसंबर को खत्म होगा, जो टीम इंडिया के लिए 2024 का अंतिम मैच भी होगा।

टीम इंडिया नए साल की शुरुआत 3 जनवरी 2025 से सिडनी में खेले जाने वाले 5वें और आखिरी टेस्ट मैच के साथ करेगी।

इंग्लैंड का भारत दौरा: जनवरी-फरवरी 2025

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू लिमिटेड ओवर सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 3 वनडे मैच खेलेगी।

भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का शेड्यूल:

1. पहला T20I: 22 जनवरी 2025, कोलकाता (ईडन गार्डन्स)
2. दूसरा T20I: 25 जनवरी 2025, चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम)
3. तीसरा T20I: 28 जनवरी 2025, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
4. चौथा T20I: 31 जनवरी 2025, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
5. पांचवां T20I: 2 फरवरी 2025, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)

यह भी पढ़ें | Vijay Hazare Trophy: 21 दिसंबर से शुरू होगा देश का सबसे बड़ा वनडे टूर्नामेंट, जानें पूरा शेड्यूल

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम फिर अपने ही मैदान पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। जिसका शेड्यूल कुछ प्रकार है। 

भारत बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज का शेड्यूल:

1. पहला ODI: 6 फरवरी 2025, नागपुर (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
2. दूसरा ODI: 9 फरवरी 2025, कटक (बाराबाती स्टेडियम)
3. तीसरा ODI: 12 फरवरी 2025, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: फरवरी-मार्च

इंग्लैंड सीरीज के तुरंत बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेगी। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा, जिसमें मुकाबले पाकिस्तान और न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे।

IPL 2025: मार्च-मई

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश, हार का खतरा मंडराया

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में व्यस्त होंगे। आईपीएल का आयोजन 14 मार्च से 25 मई तक किया जाएगा। जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ी भी बल्ले और गेंद से जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। आईपीएल के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

भारत का इंग्लैंड दौरा: जून-अगस्त

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:

1. पहला टेस्ट: 20-24 जून 2025, हेडिंग्ले, लीड्स
2. दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई 2025, एजबेस्टन, बर्मिंघम
3. तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई 2025, लॉर्ड्स, लंदन
4. चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई 2025, मैनचेस्टर
5. पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त 2025, केनिंग्टन ओवल, लंदन

टीम इंडिया के लिए चुनौतीपूर्ण साल

2025 का शेड्यूल टीम इंडिया के लिए बेहद व्यस्त और चुनौतीपूर्ण होने वाला है। घरेलू और विदेशी सीरीज के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी, डब्ल्यूटीसी फाइनल (अगर क्वालीफाई किया) और IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट भी टीम के कार्यक्रम में शामिल हैं। ऐसे में टीम की फिटनेस और प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी।










संबंधित समाचार