धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटों में पूरे देश में मिले मात्र 1690 नए केस, जानिये पूरा अपडेट
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,690 नए मामले आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,406 से कम होकर 19,613 रह गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,690 नए मामले आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,406 से कम होकर 19,613 रह गयी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,76,599) हो गयी है। संक्रमण से 12 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,31,736 पर पहुंच गयी है।
यह भी पढ़ें |
भारत में थमने लगी कोरोना की रफ्तार , पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 14,493 हुई
इन 12 लोगों में वे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें कोविड-19 से मौत की पुष्टि के बाद केरल ने मृतक संख्या में शामिल किया है।
आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी कोरोना वायरस का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 19,613 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.77 फीसदी दर्ज की गयी है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,25,250 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें |
Covid-19: जानिये देश में अब क्या है कोरोना संक्रमण का ताजा हाल? पढ़िये ये जरूरी अपडेट
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.66 करोड़ खुराक दी गयी हैं।