भारत में थमने लगी कोरोना की रफ्तार , प‍िछले 24 घंटे में उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 14,493 हुई

डीएन ब्यूरो

भारत में कोविड-19 के 801 नए मामले आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,515 से घटकर 14,493 हो गई है।

भारत में थमने लगी कोरोना की रफ्तार
भारत में थमने लगी कोरोना की रफ्तार


नयी दिल्ली: भारत में कोविड-19 के 801 नए मामले आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,515 से घटकर 14,493 हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से आठ लोगों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,778 हो गई है। इनमें केरल से वे चार मामले भी शामिल हैं जिन्हें संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद मौत के आंकड़े में शामिल किया गया है।

संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ (4,49,81,475) हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों की संख्या का 0.03 प्रतिशत है। कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है।

इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,35,204 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।










संबंधित समाचार