IAS अफसर को था इकलौती बेटी का लव जिहाद का शिकार होने का शक, दर्ज कराई थी रिपोर्ट, अब बेटी ने किया यह ऐलान

डीएन ब्यूरो

एक आईएएस अफसर ने अपनी इकलौती बेटी के लव जिहाद का शिकार होने की आशंका जताई थी। अफसर ने लड़के के खिलाफ पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन अब आईएएस अफसर की बेटी के ऐलान से कहानी में नया मोड़ आ गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

गाजियाबाद के कोतवाली थाना में दर्ज की गई थी रिपोर्ट (फाइल फोटो)
गाजियाबाद के कोतवाली थाना में दर्ज की गई थी रिपोर्ट (फाइल फोटो)


गाजियाबाद: एक आईएएस और इस समय केंद्र सरकार के अनुसचिव के पद पर कार्यर्त अफसर को शक था कि उसकी इकलौती बेटी लव जिहाद का शिकार हो गई है। इसी शक को लेकर आईएएस अफसर ने गैर हिंदू युवक पर बेटी से धोखाधड़ी कर शादी करने का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन अब बेटी के ऐलान से इस कहानी में नया मोड़ आ गया है। बेटी ने अपनी शादी को वैध करार देते हुए कहा कि वह पति के साथ ही रहेगी। 

जानकारी के मुताबिक आईएएस अफसर ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते गाजियाबाद के नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी चिकित्सक बेटी को गैर हिंदू लड़के ने बहलाकर गलत तरीके से गाजियाबाद में शादी पंजीकृत करा ली थी। अफसर ने बेटी के लव जिहाद का शिकार होने का शक जाहिर किया था।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: गाजियाबाद के एसपी का कड़ा एक्शन, 17 पुलिसकर्मियों पर गिरेगी निलंबन की गाज, जानिये पूरा मामला

मामले को बढ़ता देश अब आईएएस की बेटी का कहना है कि उसने हिंदू मैरिज एक्ट के सभी प्रविधानों का पालन करते हुए ही शादी का पंजीकरण कराया है। उसने इस मामले में पुलिस को सभी जरूरी दस्तावेज देने की भी बात कही है। उसने कोर्ट में भी वैध तरीके से शादी के पंजीकरण की बात कही है।

मामले में आईएएस की बेटी का कहना है कि उसके माता पिता उससे मारपीट करते थे। वे झूठी शान के लिए अपनी मर्जी से शादी कराना चाहते थे। उसका उत्पीड़न पति नहीं बल्कि उसके माता पिता कर रहे हैं। वह अपने पति व बच्चे के साथ ही रहेंगी।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: गाजियाबाद में शिकंजी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या, पैसों को लेकर हुई थी बहस










संबंधित समाचार