Technology: 12वीं के छात्र ने कचरे से बनाई ऐसी मशीन, देखकर आनंद महिंद्रा भी रह गए हैरान

ग्वालियर के छात्र मेधांश त्रिवेदी ने एक ऐसा ड्रोन बनाया है जो 80 किलोग्राम वजन तक के व्यक्ति को छह मिनट तक ले जाने में सक्षम है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 December 2024, 12:39 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: ग्वालियर के एक स्कूली छात्र ने कचरे से सिंगल सीटर ड्रोन बनाकर पूरे देश की वाहवाही लूट ली है।

आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपने एक्टिव रहने की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने 12वीं के छात्र द्वारा ड्रोन बनाने की सराहना की है। उन्होंने छात्र को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। ग्वालियर के इस छात्र ने एक सिंगल सीटर ड्रोन बनाया है जिसमें बैठकर कोई भी व्यक्ति उड़ान भर सकता है। यह ड्रोन स्क्रैप से तैयार किया गया है।

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस छात्र की तारीफ की है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर इंजीनियरिंग के प्रति छात्र का समर्पण देखकर उसकी सराहना की। आनंद महिंद्रा ने लिखा- 'इनोवेशन की बात नहीं है, क्योंकि ऐसी मशीन बनाने की जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है। लेकिन यह इंजीनियरिंग के लिए पैशन और काम के प्रति जज्बे की बात है। हमारे पास ऐसे जितने युवा लोग होंगे, हम उनते इनोवेशन करने वाले देश बनेंगे।'

ड्रोन बनाने वाले छात्र का नाम मेधांश त्रिवेदी है। वह मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है। वह सिंधिया स्कूल में बारहवीं कक्षा में पढ़ता है। मेधांश ने स्क्रैप का इस्तेमाल कर तीन महीने में इस ड्रोन को बनाया है।

ड्रोन पर एक व्यक्ति बैठकर उड़ान भर सकता है। यह ड्रोन अधिकतम 80 किलो तक का वजन उठा सकता है और एक बार में 6 मिनट तक उड़ान भर सकता है। मेधांश ने चीन की ड्रोन टेक्नोलॉजी को देखकर इसे बचाने का विचार किया।

इस ड्रोन का नाम एमएलडीटी 01 रखा गया है। यह अधिकतम 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। माना जा रहा है कि इस तरह का सीटर ड्रोन भविष्य में टेक्नोलॉजी विस्तार की कई संभावनाएं खोजने में मदद कर सकता है।
छात्र की इस मेहनत ने पूरे देश का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है। कई लोगों ने ड्रोन के डिजाइन और इसके फंक्शनिंग की तारीफ की है। लोगों का कहना है कि इस तरह का ड्रोन मेडिकल इमरजेंसी में भी काफी कारगर सिद्ध हो सकता है।

सोशल मीडिया पर मिले रिएक्शन से छात्र भी काफी उत्साहित है। यूजर्स ने युवाओं में बढ़ रहे इनोवेशन स्किल की तारीफ की। कुछ ने कहा कि ऐसी ड्रोन टेक्नोलॉजी में ऑटो पायलट फीचर लगाकर क्रांति लाई जा सकती है।
वहीं कुछ लोगों ने ड्रोन के सेफ्टी पर ध्यान देने को कहा। यूजर्स ने भारतीय शिक्षा व्यवस्था में ऐसी प्रैक्टिकल लर्निंग को बढ़ाना देने और उद्यमिता सिखाने पर भी बल दिया।

Published : 
  • 20 December 2024, 12:39 PM IST

Advertisement
Advertisement