Site icon Hindi Dynamite News

Tech News: फीकर नॉट! बिना FIR कराये मिल सकता है आपका चोरी हुआ फोन, बस कर ले ये सेटिंग

फोन के चोरी होने पर अब घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आपके फोन में ही ऐसी सेटिंग हो जाएगी। सेटिंग का प्रॉसेस जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tech News: फीकर नॉट! बिना FIR कराये मिल सकता है आपका चोरी हुआ फोन, बस कर ले ये सेटिंग

नई दिल्ली: आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन है, इसके बिना जिंदगी अधूरी है, चाहे व्यक्ति की उम्र कितनी भी हो, यह सभी के लिए उतना ही जरूरी है। चाहे पढ़ाई हो, मनोरंजन हो, किसी भी क्षेत्र में फोन के बिना रहना मुश्किल है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लोग अपना फोन खो जाने पर काफी परेशान हो जाते हैं क्योंकि कुछ आसान तरीकों की मदद से आप अपना खोया हुआ फोन खुद ही ढूंढ सकते हैं और वो भी पुलिस की मदद लिए बिना। इसके लिए कुछ प्रक्रियाएं हैं जिनका पालन करना होता है।

 1-'Find My Device' से लोकेशन का पता लगाए

अगर आपने अपने मोबाइल पर अपने गूगल अकाउंट में लॉग इन किया है, तो आप अपने फोन की रियल-टाइम लोकेशन चेक करने के लिए 'फाइंड माई डिवाइस' फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस किसी दूसरे फोन या कंप्यूटर पर [फाइंड माई डिवाइस वेबसाइट](https://www.google.com/android/find) खोलनी होगी या अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करना होगा।

यहां अपनी गूगल आईडी से लॉग इन करें और कुछ ही सेकंड में आपको पता चल जाएगा कि आपका फोन कहां है। इस दौरान फोन में इंटरनेट और लोकेशन ऑन होनी चाहिए। अगर खोए हुए फोन का इंटरनेट और लोकेशन ऑन है, तो आप फोन को लॉक कर सकते हैं या रिंग भी कर सकते हैं, भले ही वह साइलेंट मोड पर हो।

2-CEIR पर शिकायत करें

अगर आपका फोन चोरी हो गया है और आपको लगता है कि कोई इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है, तो आप भारत सरकार के CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

यह पोर्टल IMEI नंबर के आधार पर पूरे देश में फोन को ब्लॉक कर देता है। यानी अगर कोई चोर आपके फोन में कोई सिम डालने की कोशिश करता है, तो पुलिस को इसके बारे में पता चल सकता है।

फोन ब्लॉक करवाने के लिए:
[CEIR पोर्टल](https://www.ceir.gov.in/) पर जाएं
'Block Stolen/Lost Mobile' ऑप्शन चुनें
FIR की कॉपी और पहचान पत्र अपलोड करें
IMEI नंबर भरें और सबमिट करें
फोन मिल जाने के बाद इसी पोर्टल से उसे अनब्लॉक भी किया जा सकता है।

3-ईमेल से भी फोन ट्रेस करें

अगर आपके पास किसी दूसरे डिवाइस पर वही ईमेल एड्रेस है जो आपके फ़ोन पर लॉग इन किए गए Google अकाउंट से है, तो आप फ़ोन की लोकेशन चेक करने के लिए उसी ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। फ़ोन की आखिरी लोकेशन को Google लोकेशन हिस्ट्री और अकाउंट एक्टिविटी से भी प्राप्त किया जा सकता है। बस ईमेल अकाउंट में लॉग इन करें और Google मैप्स की लोकेशन टाइमलाइन देखें।

सबसे पहले, अगर आपका फ़ोन खो जाए तो घबराएँ नहीं। आप ऊपर बताए गए तीनों तरीकों में से किसी एक या सभी का पालन करके अपना स्मार्टफ़ोन वापस पा सकते हैं। साथ ही, भविष्य के लिए सुनिश्चित करें कि आपके फ़ोन पर हमेशा लोकेशन ऑन रहे और आपका Google अकाउंट एक्टिव रहे।

इन आसान ट्रिक्स से आप न सिर्फ अपना फोन ढूँढ़ सकते हैं, बल्कि उसकी सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको पुलिस के पास जाने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

Exit mobile version