टाटा रियल्टी ने बेंगलुरु में 1.02 लाख वर्गमीटर जमीन खरीदी, जानिये कीमत और योजना के बारे में
टाटा रियल्टी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (ट्रिल) ने बेंगलुरु में ग्रेफाइट इंडिया से 986 करोड़ रुपये में लगभग 1.02 लाख वर्गमीटर जमीन खरीदी है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर।
नयी दिल्ली: टाटा रियल्टी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (ट्रिल) ने बेंगलुरु में ग्रेफाइट इंडिया से 986 करोड़ रुपये में लगभग 1.02 लाख वर्गमीटर जमीन खरीदी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्रेफाइट इंडिया ने इसी सप्ताह शेयर बाजार को बताया कि निदेशकों की एक समिति ने ट्रिल की दो अनुषंगी इकाइयों- ट्रिल बेंगलुरु रियल एस्टेट फाइव लिमिटेड और ट्रिल बेंगलुरु रियल एस्टेट सिक्स लिमिटेड को 986.13 करोड़ रुपये में बेंगलुरु में 1,02,349.33 वर्ग मीटर जमीन बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
यह भी पढ़ें |
वैवाहिक वेबसाइट के जरिये संपर्क में आई महिला से ठगी , जानिये पूरी घटना
शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा गया है कि कंपनी को सात अगस्त को यह प्रस्ताव मिला और उसी दिन पंजीकरण की प्रक्रिया भी पूरी हो गई।
ट्रिल टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। वहीं, ग्रेफाइट इंडिया ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स के साथ-साथ कार्बन और ग्रेफाइट वाले उत्पादों का निर्माण करती है। भारत में इसके छह संयंत्र हैं।
यह भी पढ़ें |
आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी का निधन, जानिये उनके बारे में ये खास बातें
रियल एस्टेट परामर्श कंपनी एनारॉक के अनुसार, रियल एस्टेट प्रवर्तक विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण में सक्रिय हैं और बीते वित्त वर्ष में उन्होंने लगभग 1,862 एकड़ भूमि के कुल 87 सौदे किए।