वैवाहिक वेबसाइट के जरिये संपर्क में आई महिला से ठगी , जानिये पूरी घटना

डीएन ब्यूरो

बेंगलुरु की रहने वाली 39 वर्षीय महिला से राष्ट्रीय राजधानी में नकदी और कीमती सामान की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता एक वैवाहिक वेबसाइट के जरिये आरोपी के संपर्क में आई थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

वैवाहिक वेबसाइट के जरिये संपर्क में आई महिला से ठगी
वैवाहिक वेबसाइट के जरिये संपर्क में आई महिला से ठगी


नयी दिल्ली: बेंगलुरु की रहने वाली 39 वर्षीय महिला से राष्ट्रीय राजधानी में नकदी और कीमती सामान की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता एक वैवाहिक वेबसाइट के जरिये आरोपी के संपर्क में आई थी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता एक एयरलाइन कंपनी में कार्यरत है और वह करीब 15 दिन पहले वैवाहिक वेबसाइट के जरिये आरोपी अंशुल जैन के संपर्क में आई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि जैन ने खुद को एक व्यवसायी बताकर उसे दिल्ली बुलाया तथा एक शादी समारोह में अपने परिवार से मिलवाने का प्रस्ताव रखा।

शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने उसे शादी समारोह के लिए उपयुक्त परिधान और आभूषण लाने को कहा था।

पीड़िता के मुताबिक, आरोपी रविवार को उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर मिला और अपनी कार में बैठाकर ले गया।

आरोप है कि कुछ दूर जाने पर कार खराब होने का बहाना करके जैन ने उसे कार से उतारा और तुरंत उसका कीमती सामान लेकर फरार हो गया।

पीड़िता ने दावा किया कि आरोपी 300 ग्राम के आभूषण, 15,000 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार