तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी की हुई बाईपास सर्जरी, जानिये उनका हेल्थ अपडेट
तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी की यहां एक निजी अस्पताल में बाईपास सर्जरी की गई और उनका रक्त प्रवाह सामान्य है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चेन्नई: तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी की यहां एक निजी अस्पताल में बाईपास सर्जरी की गई और उनका रक्त प्रवाह सामान्य है। एक निजी अस्पताल ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘कावेरी अस्पताल’ की ओर से जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, मंत्री की सुबह दिल की ‘कोरोनरी आर्टरी बाईपास सर्जरी’ हुई।
यह भी पढ़ें |
खंडित फैसला: सेंथिल बालाजी की याचिका पर जानिये क्या कहा मद्रास उच्च न्यायालय की पीठ ने
बुलेटिन में कहा गया, ‘‘उनका रक्त प्रवाह अभी सामान्य है और वह (चिकित्सकों की) निगरानी में हैं।’’
प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले सप्ताह ‘नौकरी के बदले नकदी’ कथित घोटाले के में बालाजी को गिरफ्तार किया था। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें शुरू में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन अदालत के आदेश के बाद एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।
यह भी पढ़ें |
Tamil Nadu: सेंथिल बालाजी पहुंचे मद्रास उच्च न्यायालय, जमानत याचिका की दायर की , सुनवाई बुधवार को