तमिलनाडुः पटाखा फैक्ट्री में धमाका, दो महिलाओं की मौत

डीएन ब्यूरो

जिले के थाइलपट्टी में एक पटाखा बनाने वाली इकाई में अचानक हुए धमाके में दो महिला श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पटाखा फैक्ट्री  में धमाका (फाइल)
पटाखा फैक्ट्री में धमाका (फाइल)


विरुद्धनगर: जिले के थाइलपट्टी में एक पटाखा बनाने वाली इकाई में अचानक हुए धमाके में दो महिला श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिवार को तीन लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा,''शिवकाशी के निकट थाइलपट्टी गांव में एक अप्रत्याशित दुर्घटना में उनकी मृत्यु की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और सहानुभूति है।

यह भी पढ़ें | तमिलनाडु में दो पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में 14 लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि जब दोनों महिला श्रमिक पटाखे बनाने के लिए विस्फोटक सामग्री उठा रही थीं तो घर्षण के कारण विस्फोट हुआ। मृतकों की पहचान मुरुगेश्वरी और बानू के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 39 वर्ष है।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियों को भेजा गया।

उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

 










संबंधित समाचार