तमिलनाडु में दो पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में 14 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के रंगापलयम और किचन्याकानपट्टी गांव में दो अलग-अलग पटाखा फैक्टरी में मंगलवार को आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तमिलनाडु में दो पटाखा फैक्टरी में विस्फोट
तमिलनाडु में दो पटाखा फैक्टरी में विस्फोट


विरुधुनगर(तमिलनाडु):  तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के रंगापलयम और किचन्याकानपट्टी गांव में दो अलग-अलग पटाखा फैक्टरी में मंगलवार को आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुलिस, दमकल एवं बचाव सेवा कर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने और पीड़ितों को बचाने की कोशिश की।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘रंगापलयम की पटाखा फैक्टरी में अचानक हुए धमाके के बाद घटनास्थल से सात जले हुए शव मिले हैं और उनकी पहचान अबतक नहीं हो पाई है।’’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि मरने वाले लोग मजदूर हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से जख्मी हालत में निकाले गए तीन अन्य लोगों की भी बाद मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने की इस बड़ी घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी है जिसमें 12 महिला मजदूर भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब श्रमिकों ने दोपहर को पटाखों का परीक्षण किया और उसे निकली चिंगारी उससे सटे क्षेत्र में रखे पटाखों में लगी जिससे एक विस्फोट हुआ।

पुलिस ने बताया कि पटाखा फैक्टरी में आग लगने की दूसरी घटना किचन्याकानपट्टी गांव में हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय वेम्बु के तौर पर की गई है।

पुलिस ने बताया कि दो महिला श्रमिकों को बचाया गया है और उन्हें इलाज के लिए श्रीविल्लुपुत्तुर राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने हादसे में हुई मौतों पर शोक जताया और मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

 










संबंधित समाचार