अफगानिस्तान: तीन और शहरों पर तालिबान का कब्जा, पूर्व उप-राष्ट्रपति के बेटे का भी अपहरण, जानिये युद्ध के ताजा हालात

डीएन ब्यूरो

अफगानिस्तान के खिलाफ तालिबान का युद्ध लगातार जारी है। अफगानिस्तान की स्थिति खराब होती जा रही है। तालिबान ने अफगानिस्तान के तीन नये शहरों पर कब्जा कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये वहां की ताजा स्थिति के बारे

काबुल के चारों ओर के इलाके पर तालिबानियों का कब्जा
काबुल के चारों ओर के इलाके पर तालिबानियों का कब्जा


काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबान) का कब्ज़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहां युद्ध की स्थिति के कारण तनावपूर्ण माहौल भी लगातार बढता जा रहा है। तालिबान अफगानिस्तान की प्रांतीय राजधानियों को हर दिन अपने कब्जे में ले रहा है। बुधवार को भी तालिबान ने तीन नए शहरों को अपने कब्जे में लिया। इसके साथ ही बड़े राजनेताओं के परिवार को भी निशाना बनाया जा रहा है। तालिबानियों ने पूर्व उप-राष्ट्रपति के बेटे को भी अगवा कर दिया है। 

अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक तालिबान ने अफगानिस्तान के तीन नए शहरों को अपने कब्जे में लिया। इसके साथ ही सेना के स्थानीय हेडक्वॉर्टर पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। अफगानिस्तान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और अब काबुल के चारों ओर का इलाका एक तरह से तालिबान के कब्जे में है.ष 

अफगानिस्तान में तालिबान अपना दबदबा कायम करने के लिए अब राजनेताओं के परिवार को भी निशाना बना रहा है। रिपोर्टों के मुताबिक, तालिबान ने अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति अब्दुल राशिद दोस्तम  के बेटे को जवज्जान एयरपोर्ट से अगवा कर लिया है। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने एक दिन पहले बुधवार को ही अब्दुल राशिद दोस्तम से मुलाकात की थी। 

अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति रह चुके दोस्तम ने बुधवार को राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात के बाद कहा कि देश के उत्तरी हिस्सों से तालिबान का सफाया कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तालिबान के पास बचने का कोई रास्ता नहीं है। दोस्तम की मिलिशिया ग्रुप अफगान सेना के साथ मिलकर तालिबान के खिलाफ युद्ध लड़ रही है। 

कई अमेरिकी रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अगर तालिबान इसी तरह अपना कब्जा बढ़ाता गया, तो जल्द ही काबुल तक वह पहुंच सकता है।  










संबंधित समाचार