अफगानिस्तान में बदलते हालात के बीच 24 घंटे में दूसरी CCS की बैठक, पीएम मोदी ने दिए ये निर्देश
अफगानिस्तान में बदलते हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक की। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः अफगानिस्तान में तेजी से बदलते हालात के बीच 24 घंटे में सीसीएस की दूसरी बैठक की गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक (सीसीएस) में अगले कुछ दिनों में अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों को निकालने और अफगानिस्तान में हिंदू और सिख समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार की रणनीति की समीक्षा की।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में अफगानिस्तान दूतावास ने काम-काज स्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की
बैठक में प्रधानमंत्री ने सरकार द्वारा तैयार की गई रणनीतियों की समीक्षा की। सरकार ने मंगलवार को अफगानिस्तान में स्थिति से निपटने के लिए कहा। उन्होंने पहले ही अधिकारियों को हिंदुओं और सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है और अधिकारियों को काबुल में अपने नेताओं के संपर्क में रहने के लिए भी कहा है।
यह भी पढ़ें |
IND Vs AFG: रोहित पर रहेंगी नजरें, पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय से हटे कोहली