Sushant Singh Suicide Case: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में नया मोड़, बॉलीवुड की इन बड़ी हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज

डीएन ब्यूरो

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने बॉलीवुड के साथ उनके फैंस को भी हिला कर रख दिया है। सुशांत के सुसाइड के लिए बॉलीवुड में पक्षपात को जिम्मेदार बताया जा रहा है। इस सिलसिले में बॉलीवुड के इन 4 नामी हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर..

सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)
सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने सबको हिला कर रख दिया है। इसके साथ ही बॉलीवुड का काला चेहरा भी सबके सामने ला कर रख दिया है। उनकी मौत के बाद बॉलीवुड और पक्षपात पर बड़े सवाल खड़े किए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: आखिरी बार इन दो लोगों को सुशांत ने किया था कॉल, पुलिस करेगी पूछताछ  

इसी बीच बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होनें कहा है कि मेरी शिकायत में आरोप है कि सुशांत सिंह राजपूत को करीबन 7 फिल्मों से हटा दिया गया था। उनकी कुछ और फिल्में रिलीज नहीं हुई थीं। सुशांत के आसपास ऐसे हालात पैदा किए गए कि वे सुसाइड जैसा कदम उठाने को मजबूर हुए।

यह भी पढ़ें: इसी साल शादी करने वाले थे सुशांत, इनसे था उनको बेपनाह प्यार

इस केस में करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान, एकता कपूर समेत सुशांत के सुसाइड से जुड़े 4 अन्य लोगों के नाम शामिल हैं। आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत दर्ज कराया गया है।










संबंधित समाचार