रामपुर में उपचुनाव का मामला: सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान की याचिका पर चुनाव आयोग और यूपी सरकार को किया नोटिस जारी, अगली सुनवाई बुधवार को

डीएन ब्यूरो

भले ही चुनाव आयोग ने रामपुर में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है लेकिन अभी इसमें एक बड़ा बेंच फंस गया है। सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान की याचिका पर चुनाव आयोग और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

आजम खान
आजम खान


नई दिल्ली: रामपुर में उप चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर चुनाव की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है। पांच दिसंबर को वोटिंग है और मतगणना 8 दिसंबर को होनी है लेकिन इसी बीच सपा नेता आजम खान सुप्रीम कोर्ट पहुंच गये हैं और आयोग के चुनाव के आदेश को चुनौती दी है।

इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। मामले में अगली सुनवाई दो दिन बाद बुधवार को होगी।

यह खबर एक तरह से आजम खान के लिए राहत भरी है कि उनकी याचिका पर नोटिस जारी हो गयी है और अब सुप्रीम कोर्ट यह तय करेगा कि रामपुर में उपचुनाव होगा या नहीं।

आजम खान के वकील पी. चिंदबरम ने कोर्ट में इस दलील को रखा कि कैसे रामपुर की अदालत द्वारा एक मामले में सजा सुनाये जाने के 24 घंटे के अंदर रामपुर की सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया।










संबंधित समाचार