Supreme Court: हल्द्वानी में रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने संबंधी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

उच्चतम न्यायालय हल्द्वानी में रेलवे द्वारा दावा की गयी 29 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाने के उत्तराखंड उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा।

हल्द्वानी में अतिक्रमण हाटने पर सुप्रीम कोर्ट लगाई थी रोक
हल्द्वानी में अतिक्रमण हाटने पर सुप्रीम कोर्ट लगाई थी रोक


नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय हल्द्वानी में रेलवे द्वारा दावा की गयी 29 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाने के उत्तराखंड उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत ने अतिक्रमण हटाने के उच्च न्यायालय के आदेश पर पहले ही रोक लगाई रखी है।

उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर उपलब्ध वाद सूची के अनुसार, उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं को न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ के समक्ष सात अगस्त को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: हल्द्वानी में फिलहाल नहीं चलेगा बुलडोजर, बनभूलपुरा अतिक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

उच्चतम न्यायालय ने दो मई को कहा था कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के पिछले साल 20 दिसंबर के निर्देश पर रोक संबंधी उसका अंतरिम आदेश शीर्ष अदालत में याचिकाओं के लंबित रहने तक जारी रहेगा।

न्यायालय ने पांच जनवरी को एक अंतरिम आदेश में 29 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाने के उच्च न्यायालय के निर्देशों पर रोक लगा दी थी और इसे ‘मानवीय मुद्दा’ करार दिया था। न्यायालय ने कहा था कि 50,000 लोगों को रातोंरात नहीं हटाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें | राजद्रोह कानून की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को लेकर आयी बड़ी खबर.. जानिये क्या होगा आगे

रेलवे के मुताबिक, जमीन पर 4,365 परिवारों ने अतिक्रमण कर रखा है। जमीन पर कब्जा रखने वाले परिवार हल्द्वानी में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और दावा कर रहे थे कि वे जमीन के असली मालिक हैं। इनमें से ज्यादातर मुस्लिम हैं।










संबंधित समाचार