सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की सात हाईकोर्ट में 18 जजों की नियुक्ति की सिफारिश

डीएन ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बुधवार को देश के सात हाईकोर्ट में 18 जजों की नियुक्ति की सिफारिश की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उच्चतम न्यायालय
उच्चतम न्यायालय


नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने बुधवार शाम को देश के सात हाईकोर्ट में 18 जजों की नियुक्ति की सिफारिश की है। जजों के रूप में नियुक्ति की सिफारिश वाल नामों में 13 न्याययिक अधिकारी और 5 वकील शामिल ैहं। 

केरल, आंध्र प्रदेश, बॉम्बे, दिल्ली, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़ व गुजरात हाईकोर्ट के लिए सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाईकोर्ट में पांच, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में चार, बॉम्बे हाईकोर्ट में तीन दिल्ली और त्रिपुरा हाईकोर्ट में दो-दो और छत्तीसगढ़ व गुजरात हाईकोर्ट में नियुक्ति के लिए एक-एक जजों के नामों की सिफारिश की गई है। 

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने मणिपुर हाईकोर्ट के जज जस्टिस एमवी मुरलीधरन का ट्रांसफर कलकत्ता हाईकोर्ट में करने की सिफारिश की है। 

कोलेजियम ने केरल हाईकोर्ट में न्यायिक अधिकारी एमबी स्नेहलता, जॉनसन जॉन, जी गिरीश, प्रदीप कुमार और पी कृष्ण कुमार को जज बनाने की सिफारिश की है। 

इसके साथ ही आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में वकील हरिनाथ नूनेपल्ली, किरणमई मांडवा, सुमति जगदम और न्यापति विजय की जज के तौर पर नियुक्ति की सिफारिश की गई है।

बॉम्बे हाईकोर्ट में जिन तीन न्यायिक अधिकारियों को प्रोन्नत कर जज बनाए जाने की सिफारिश को गई है, उनमें अभय जयनारायण जी मंत्री, श्याम छगन लाल चांडक और नीरज प्रदीप धोते शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में वकील रविंद्र कुमार अग्रवाल, गुजरात हाईकोर्ट में न्यायिक अधिकारी विमल कन्हैया लाल व्यास को.जज बनाने की सिफारिश की गई है।

दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायिक अधिकारियों शैलेंदर कौर और रविंदर दुदेजा को जज बनाए जाने की सिफारिश की गई है।










संबंधित समाचार