दिल्ली पुलिस ने सुनंदा की मौत के मामले में शशि थरूर माना संदिग्ध आरोपी

डीएन ब्यूरो

सुनंदा पुष्कर की मौत के करीब 4 साल बाद दिल्ली पुलिस ने सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट फाइल की, जिसमें कांग्रेस नेता शशि थरूर को संदिग्ध आरोपी माना गया है। पूरी खबर..

सुनंदा पुष्कर-शशि थरूर (फाइल फोटो)
सुनंदा पुष्कर-शशि थरूर (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में कांग्रेसी नेता शशि थरूर मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने थरूर के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। पुलिस ने चार्जशीट में शशि थरूर को संदिग्ध आरोपी माना है।

शशि पर आईपीसी की धारा 306 यानि आत्महत्या के लिए उकसाने और 498A वैवाहिक जीवन में प्रताड़ना का आरोप लगा है। मौत के बाद सुनंदा के शरीर पर चोट के करीब 12 निशान पाए गए थे। इन सब बातों से साफ जाहिर होता है कि थरूर का सुनंदा के साथ जरूर झगड़ा या मारपीट हुआ होगा। इस केस की अगली सुनवाई 24 मई को होगी।

बता दें कि 17 जनवरी, 2014 की रात साउथ दिल्ली के एक होटल में संदिग्ध हालात में सुनंदा पुष्कर की मौत हो गई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की। मामले की जांच के लिए एसआइटी बनाई गई। सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में शशि थरूर सहित कई व्यक्तियों से पूछताछ की जा चुकी है।










संबंधित समाचार