Summer Tips: गर्मी में नहीं पड़ेगी AC की जरूरत, घर को ठंडा रखने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

Arun Bhatnagar

यदि आप भी भीषण गर्मी में बिना AC के ठंडी हवा का आनंद लेना चाहते हैं, तो इन प्राकृतिक उपाय को फॉलो करें। जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

समर टिप्स
समर टिप्स


नई दिल्लीः भीषण गर्मी के दिन नजदीक आ गए हैं, ऐसे में घर की महिलाएं AC सर्विस व अन्य कार्यों में जुट गई है। भारत में चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं का प्रकोप तीन-चार महीने तक रहता है, जिसमें लोगों की हालत खराब हो जाती है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, बाजारों में AC की बिक्री काफी तेज हो गई है और इसकी डिमांड कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, भारत में कई ऐसे लोग भी हैं, जिनके पास AC खरीदने के पैसे नहीं होते हैं या फिर वह इसकी हवा को पसंद नहीं करते हैं। 

यदि आपके घर में भी AC नहीं है या फिर आप गर्मियों में बिजली बिल से बचना चाहते हैं। तो ऐसे में हम आपको कुछ प्राकृतिक उपाय बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने कमरे को ठंडा कर सकते हैं। आइए फिर उन उपाय को जानते हैं। 

यह भी पढ़ें | Tips For Health: गर्मियों में रखना चाहते हैं अपनी सेहत का ध्यान, ये चार टिप्स आएंगे आपके काम

वेंटिलेशन के लिए खिड़किया खोलें
चिलचिलाती धूप के चलते कमरे में उमस व गर्म हवा पैदा हो जाती है, जिसके लिए वेंटिलेशन होना जरूरी है। वेंटिलेशन के लिए आपको कमरे की खिड़कियां खोलनी होगी ताकि गर्म हवा बाहर जा सके और ठंडी हवा अंदर आ सके। 

बालकनी में लगाएं पौधे 
पौधे-पेड़ ठंडी हवा देने में मदद करते हैं और इनकी हवा से बीमार होने का खतरा भी कम होता है। यदि आप कमरे की बालकनी में पौधे लगाते हैं तो यह आपके कमरे को ठंडा कर देगा। पर आपको रोजाना हर सुबह इसमें पानी डालना होगा। 

टेबल फैन का ऐसा करें यूज
AC से पहले लोग टेबल फैन का इस्तेमाल करके ठंडी हवा का मज़ा लेते थे, लेकिन अब के लोग एसी के भरोसे ही बैंठे हैं। यदि आपके घर में टेबल फैन मौजूद है तो आप यूज कर सकते हैं। ठंडी हवाे के लिए आप उसके आगे बर्फ के टुकड़े रख लें। ये तरीका ठंडी हवा देने में बेहद काम आएगा। 

यह भी पढ़ें | Summer Tips: भीषण गर्मी से बचने में मदद करेगा गोंद कतीरा, जानें इसके ढेरों फायदे

छात पर डाले पानी 
कहीं लोगो के कमरे छत के नीचे या छत के साथ में होता है, जिसके चलते कमरा ज्यादा गर्म हो जाता है। ऐसे में आप सुबह-शाम छत में पानी डाले। जिससे रूम का तापमान नॉर्मल हो जाएगा और आपका काम पंखे में भी चल जाएगा। 










संबंधित समाचार