योगी पड़े सब पर भारी, सुलखान सिंह ही बने यूपी के नये डीजीपी.. 7 आईएएस और 12 आईपीएस के तबादले

डीएन संवाददाता

आखिरकार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की पसंद सब पर भारी पड़ गयी और उन्होंने सुलखान सिंह को नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त कर ही दिया। सीएम ने आईएएस के तबादलों की तीसरी और आईपीएस की बहुप्रतीक्षित पहली लिस्ट देर शाम जारी की लेकिन अभी तक मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव गृह के नाम पर से पर्दा नही उठ पाया है।

तबादला सूची
तबादला सूची


लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज शाम 12 वरिष्ठ आईपीएस के तबादले कर दिये। एक महीने के लंबे इंतजार के बाद जब सूची जारी हुई तो लोग दंग रह गये और योगी ने अपनी पसंद के ईमानदार व तेज-तर्रार आईपीएस सुलखान सिंह को नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त कर दिया। 

यूपी के नवनियुक्त डीजीपी सुलखान सिंह

डाइनामाइट न्यूज़ लगातार यूपी की ब्यूरोक्रेसी की हर एक खबर पर अपनी नजर बनाये है। भरोसेमंद सूत्रों ने इस संवाददाता को बताया कि सुलखान सिंह का बेहद नजदीकी मुकाबला नई दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर तैनात वरिष्ठ आईपीएस रजनीकांत मिश्रा से था लेकिन अंतत सुलखान बनाम रजनीकांत की टक्कर में बाजी सुलखान के हाथ लगी।

यह भी पढ़ें: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली दौरे पर.. खुलेगी नौकरशाही की उलझी हुई गांठ

बीते कई दिनों से सत्ता प्रतिष्ठान में इस टक्कर को लोग जातिगत समीकरणों के लिहाज से भी जोड़कर देख रहे थे। रजनीकांत मिश्रा का भी ट्रैक रिकार्ड काफी अच्छा रहा है।

सुलखान इस समय यूपी के सबसे वरिष्ठ आईपीएस हैं। ये 1980 बैच के आईपीएस हैं जबकि रजनीकांत 1984 बैच के आईपीएस हैं। सीएम ने इसमें वरिष्ठता का भी ख्याल रखा है।

सूत्रों के मुताबिक नये डीजीपी की रिटायरमेंट इसी साल सितंबर में है।

इसके अलावा दूसरी महत्वपूर्ण तैनाती आदित्य मिश्र की हुई है। इन्हें यूपी का एडीजी (ला एंड आर्डर) बनाया गया है।

अब तक पुलिस महानिदेशक रहे जावीद अहमद को पीएसी की कमान दी गयी है।

डा. सूर्य कुमार शुक्ला को पुलिस भर्ती बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।

भवेश कुमार सिंह को एडीजी का अभिसूचना बनाया गया है।

विजय कुमार को एडीजी सुरक्षा बनाया गया है।

आईएएस अफसरों के तबादले की तीसरी सूची

आईपीएस की सूची के अलावा सीएम ने 7 आईएएस के भी तबादले किये हैं। यह आईएएस अफसरों की तीसरी सूची है।










संबंधित समाचार