Suicide in UP: गाजियाबाद में सीबीएसई के अधिकारी ने आत्महत्या की, इलाके मचा हड़कंप
गाजियाबाद जिले के कौशांबी थाना इलाके में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के एक अधिकारी ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले के कौशांबी थाना इलाके में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के एक अधिकारी ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विवेक चंद्र यादव ने सोमवार को बताया कि कौशांबी थाना क्षेत्र के सुमेरू सोसाइटी में सीबीएसई के उप निदेशक वीएन सिंह (53) अपने परिवार के साथ रह रहे थे। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चले गये। परिवार के अन्य सदस्य भी सो गए।
यह भी पढ़ें |
Suicide Case: अस्पताल कर्मी ने कमरे की छत से लटक कर की आत्महत्या, मचा हड़कंप
उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह जब सिंह अपनी दिनचर्या के अनुसार नहीं उठे तो परिवार के सदस्यों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद अधिकारी की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा।
यादव ने बताया कि पुलिस ने पाया कि सिंह का शव पंखे से चादर के सहारे लटक रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीपी ने परिजनों के हवाले से बताया कि कई दिनों से सिंह अवसाद में थे।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: गाजियाबाद में सड़क पर पुलिस ने दिखाई दादागिरी, व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई, जानें क्या हुआ आगे
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया जिसमें कथित तौर पर लिखा है ‘‘ लंबी बीमारी के कारण अवसाद में रहने की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं।’’