भारत शुक्रवार को अपना 75वां गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट करेगा। फ्रांस के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में गणंतत्र दिवस समारोह में शिरकत करेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में देखिए समारोह की तैयारियां।
महिला सिपाही दिखाएंगी ताकत
कर्तव्य पथ पर पहली बार तीनों सेनाओं की महिला टुकड़ी मार्च करेगी। जिसे लेकर जोरो-शोरों से रिहर्सल किया जा रहा है। बता दें, इस साल की थीम ‘विकसित भारत और भारत-लोकतंत्र की मातृका’ रखी गई है।
कर्तव्य पथ पर चलेगी इन राज्यों की झांकियां
गणतंत्र दिवस परेड में यूपी, हरियाणा, मणिपुर, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, झारखंड, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और लद्दाख के साथ केंद्र सरकार के 9 मंत्रालयों की झांकियां दिखाई देगी।
रामलला के होंगे दर्शन
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से पूरा देश प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबा हुआ है। कर्तव्य पथ पर इस बार उत्तर प्रदेश की झांकी में रामलला देखने को मिलेंगे। बता दें कि सामने आई झांकी की एक तस्वीर में सबसे आगे रामलला को दर्शाया गया है।
इमैनुएल मैक्रों होंगे चीफ गेस्ट
गणतंत्र दिवस समारोह में इस साल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत करेंगे। फ्रांसीसी राष्ट्रपति आज गुलाबी शहर जयपुर पहुंचेंगे। जहां वह आमेर किला, जंतर-मंतर व हवा महल का दौरा करेंगे।
आसमान में उंड़ेंगे फ्रांस के जेट
कर्तव्य पथ पर इस साल फ्रांस की सेना भी करतब दिखाएगी। आपको बता दें कि फ्रांस की सेना के 95 जवान, एक ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट व दो राफेल जेट गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें