Corona in Amethi: कोरोना मरीजों की बढ़त से अमेठी में मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार देर रात आई रिपोर्ट में कई नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान अमेठी में भी कोरोना के नए मामले आने से हड़कंप मच गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

अमेठी में कोरोना के नए मामले आए सामने (फाइल फोटो)
अमेठी में कोरोना के नए मामले आए सामने (फाइल फोटो)


अमेठीः एक ओर लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण से पूरा जिला त्रस्त है तो वहीं  दूसरी ओर पिछले 72 घंटों में जनपद में 57 नये पॉजिटिव केस मिलने से जिले में हड़कंप का माहौल है। बता दें कि प्रसव के लिए जिला अस्पताल आई तीन गर्भवती महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इस चुनौती पूर्ण मामले को लेकर काफ़ी सतर्क हो कर काम कर रहा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि 26 और 27 मई को अस्पताल में प्रसव के लिए आई तीन गर्भवती महिलाओं की रविवार देर शाम एसजीपीजीआई से आई रिपोर्ट में तीनों महिलाएं कोरोना संक्रामित पाई गईं हैं। सीएमओ ने तत्काल प्रभाव से तीनों गर्भवती महिलाओं को गौरीगंज में शिफ्ट कराने के साथ ही उनकी देख-रेख के लिए स्वास्थ्य टीम भी लगाया हुआ है। साथ ही अस्पताल परिसर में तत्काल प्रभाव से चिकित्सीय सेवा को स्थागित करने और अस्पताल को सेनेटाइज कराने के निर्देश सीएमओ ने दिए हैं।

बता दें कि रविवार शाम जनपद में एक साथ 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या कुल 146 हो गई l जिसमें 118 केस एक्टिव हैं, जबकि 28 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरों को चले गए। 










संबंधित समाचार