Sonbhadra: व्यापारी दंपती हत्याकांड, मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, चौकी प्रभारी घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रविवार को व्यापारी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस ने एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, चौकी प्रभारी घायल
मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, चौकी प्रभारी घायल


सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रविवार को हुए व्यापारी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मरकरी गांव के पास मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दंपती को मौत के घाट उतारने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुठभेड़ में मुख्य हत्यारोपी कुंदन पटेल के पैर में गोली लगी है। वहीं दरोगा कमल नयन दुबे के गले को भी छर्रा लगा है। दरोगा और आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लूट की रिवाल्वर बरामद

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि कुंदन के निशानदेही पर दो और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लूट की रिवाल्वर भी बरामद हुआ है। कहा कि लूट के अन्य सामानों को बरामद करने के लिए दबिश दी जा रही है।

ये है मामला

10 अगस्त को रॉबर्ट्सगंज नगर के राज पैलेस के पास धारदार हथियार से बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी दिलीप पटेल और पत्नी मंजू देवी की हत्या हुई थी। 17 अगस्त को कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने परिजनों से मुलाकात की थी। उन्होंने 24 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। ब्याज के रुपये के लेनदेन के विवाद में व्यापारी दंपती की हत्या की गई थी।










संबंधित समाचार