भदोही में छह तस्कर गिरफ्तार, 25 लाख रुपये कीमत की शराब बरामद

डीएन ब्यूरो

भदोही जिले की ऊंज थाना पुलिस ने राजस्थान में बनी अपमिश्रित नकली अंग्रेजी शराब को तस्करी करके बिहार ले जाने वाले एक गिरोह के सरगना समेत छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:

Representational Image
Representational Image


भदोही: जिले की ऊंज थाना पुलिस ने राजस्थान में बनी अपमिश्रित नकली अंग्रेजी शराब को तस्करी करके बिहार ले जाने वाले एक गिरोह के सरगना समेत छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज-भदोही सीमा के पास जिले की ऊंज थाना पुलिस ने जांच के दौरान शुक्रवार/शनिवार की दरमियानी रात एक ढाबा पर रुके इन तस्करों की कारों की तलाशी ली और 330 लीटर नकली व्हिस्की बरामद की, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: यूपी में नकली नोट बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, जानिये कैसे करते थे इस्तेमाल

भदोही के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल कुमार ने बताया कि तस्कर गिरोह के सरगना प्रदीप यादव के अलावा प्रवेश यादव, राज डोमोलिया, देवेंद्र यादव, सोमपाल यादव और जसवंत गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है।

उन्‍होंने बताया कि पकड़े गये सभी तस्कर राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं और पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे बिहार में ऊंचे दाम पर बेचने के लिए अवैध शराब की तस्करी करते हैं।

यह भी पढ़ें | मासूम बच्चों को डरा-धमकाकर बना रहा था आपत्तिजनक वीडियो, चढ़ा पुलिस के हत्थे

एसपी ने बताया कि दोनों गाड़ी से कई फ़र्ज़ी नंबर प्लेट भी मिले हैं। पुलिस ने दोनों लक्ज़री कार ज़ब्त कर ली है और आगे की कार्रवाई कर रही है। 

 










संबंधित समाचार