नई दिल्ली स्टेशन पर मंडुआडीह एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे

डीएन ब्यूरो

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मंडुवाडीह एक्सप्रेस ट्रेन के 6 कोच पटरी से उतर गए। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

मंडुवाडीह एक्सप्रेस ट्रेन
मंडुवाडीह एक्सप्रेस ट्रेन


नई दिल्‍ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मंडुवाडीह एक्सप्रेस ट्रेन के 6 कोच पटरी से उतर गए।  हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है।  बता दें कि यह ट्रेन नई दिल्‍ली से चल कर मंडुवाडीह तक जाती है। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। 

बताया जा रहा है कि गुरूवार देर रात तकरीबन 10:30 बजे जैसे ही ट्रेन खुली उसके कुछ देर बाद ट्रेन से तेज आवाज आने लगी। ट्रेन के पटरी से उतरने का अहसास होते ही ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिए। ट्रेन रूकने का बाद जैसी ही यात्री बाहर निकले तो उनके होश उड़ गये, देखा तो ट्रेन के कुछ कोच पटरी से उतरे हुए हैं। 6 डिब्बे पटरी से उतरे थे, जिनमें एक एसी कोच भी शामिल है। 

घटना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के सीनियर ऑफिसर ट्रेन कोच के पटरी से उतरने की जांच में जुट गये हैं।










संबंधित समाचार